राजनीती

 पीएम मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह की जोड़ी सुराज्य की प्रेरक है : मुख्यमंत्री

अहमदाबाद | मुख्यमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा गृह एवं देश के प्रथम सहकारिता मंत्री अमित शाह की जोड़ी सुराज्य-गुड गवर्नेंस की प्रेरक है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आद्यशक्ति की आराधना के पर्व की सभी को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि अमित शाह ने नवरात्रि के गरबा की ज्योत की तरह विकास की ज्योत से झिलमिलाने का अवसर दिया है। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल अहमदाबाद के भाड़ज में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा 919 करोड़ की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में बोल रहे थे| भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जब से देश का सेवा दायित्व संभाला है, तब से देश में लोगों को ईज ऑफ लिविंग का अनुभव हो रहा है। शहरों में भविष्य में पैदा होने वाली जरूरतों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने विकास कार्यों का आयोजन किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का केवल बजट में विकास कार्यों की घोषणाएँ नहीं, बल्कि लोगों के जीवन स्तर को ऊँचा लाने का सदा-सर्वदा प्रयास रहा है। उन्होंने कहा कि नगर की ‘नल, गटर तथा रास्ते’ की व्याख्या से बाहर आकर बाग-बगीचे, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, लाइब्रेरी, सीसीटीवी युक्त कमांड कंट्रोल सेंटर, ऑनलाइन सरकारी सुविधाओं के निर्माण से सरकार ने स्मार्ट सिटीज बनाई हैं। मुख्यमंत्री ने सोला सिविल अस्पताल में टेलीफोन द्वारा स्पीच थेरेपी उपचार के लिए नवीनीकृत और अमित शाह द्वारा लोकार्पित टेली-रिहैबिलिटेशन तथा ऑडियोलॉजी एंड स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी कॉलेज के बारे में विस्तार से जानकारी दी। भूपेंद्र पटेल ने इस संदर्भ में कहा कि अहमदाबाद से दूरस्थ क्षेत्रों में रहने तथा बोलने-सुनने में तकलीफ से पीड़ित लोगों और विशेषकर कॉक्लियर इम्प्लांट ऑपरेशन करा चुके बच्चों की स्पीच थेरेपी के लिए सोला सिविल का यह टेली-रिहैबिलिटेशन सेंटर वरदान सिद्ध होगा। मुख्यमंत्री ने अहमदाबाद के गोता, चांदलोडिया तथा जोधपुर वॉर्डों में वेजिटेबल मार्केट शुरू होने के बारे में कहा कि इससे सब्जी विक्रेता छोटे फेरी वालों को आत्मनिर्भरता का मार्ग मिला है। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने गरीब-मध्यम वर्ग के बच्चों के लिए स्मार्ट स्कूल, आँगनबाड़ी एवं पठनालय के निर्माण-लोकार्पण से शक्ति की भक्ति के पर्व में ज्ञान शक्ति की महत्ता उजागर की है। मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि केन्द्रीय गृह मंत्री द्वारा लोकार्पित-शिलान्यस्त विकास कार्य स्मार्ट मेगासिटी अहमदाबाद को अधिक सुविधाजनक व जनप्रिय बनाएंगे, लिवेबल बनाएंगे। मुख्यमंत्री ने आह्वान किया कि आजादी के अमृत काल में सभी साथ मिल कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विकसित भारत की संकल्पना साकार करने के लिए विकसित गुजरात का निर्माण करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button