RBI ने अक्टूबर की बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी की, जानें कब-कब बंद रहेंगे बैंक
अक्टूबर का महीना शुरू होने वाला है। इस महीने कई फेस्टिवल है जिसकी वजह से बैंकों में छुट्टी रहने वाली है। अगर आप भी अगले महीने किसी काम से बैंक जाने का सोच रहे हैं तो आपको बैंक हॉलिडे लिस्ट चेक कर लेना चाहिए। भारतीय रिजर्व बैंक ने अक्टूबर महीने के लिए बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी कर दिया है। इस लिस्ट में बैंक ने बताया कि किस तारीख को किस शहर के बैंक किस वजह से बंद रहने वाले हैं।
वैसे आरबीआई के बैंक हॉलिडे लिस्ट के हिसाब से अक्टूबर में कुल 15 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। इसमें दूसरा- चौथा शनिवार और रविवार का साप्ताहिक अवकाश भी शामिल है।
जम्मू-कश्मीर 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती पूरे देश 3 अक्टूबर शारदीय नवरात्रि और महाराजा अग्रसेन जयंती जयपुर 10 अक्टूबर महा सप्तमी अगरतला,गुवाहटी,कोहिमा, कोलकता 11 अक्टूबर महानवमी इंफाल, ईटानगर,कोहिमा, कोलकता,गुवाहटी,अगरतला, बैंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, पटना, रांची, शिलांग 14 अक्टूबर दुर्गा पूजा (दसैन) गंगटोक 16 अक्टूबर लक्ष्मी पूजा अगरतला, कोलकाता 17 अक्टूबर महर्षि वाल्मीकि जयंती शिमला,बैंगलुरु, गुवाहटी 31 अक्टूबर नरक चतुर्दशी, सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती और दीपावली अहमदाबाद, अजवाल,भोपाल, भुवनेश्वर,चंडीगढ़, चेन्नई,हैदराबाद, गुवाहटी, ईटानगर, जयपुर,कानपुर, कोची, कोहिमा,कोलकता, लखनऊ,नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिमला, तिरुवंतपुरम
अक्टूबर में साप्ताहिक अवकाश
तारीख दिन
6 अक्टूबर रविवार
12 अक्टूबर दूसरा शनिवार
13 अक्टूबर रविवार
20 अक्टूबर रविवार
26 अक्टूबर चौथा शनिवार
27 अक्टूबर रविवार
ये सर्विस रहेगी चालू
बैंक हॉलिडे वाले दिन भी कस्टमर बैंक की कई सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, इस दिन नेट बैंकिंग और एटीएम (ATM) सर्विस सामान्य तौर पर चालू रहती है। ग्राहक आसानी से इन सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।