देश

Paris Paralympics 2024 : मनीष नरवाल ने शूटिंग में जीता सिल्वर, देश को मिला चौथा मेडल

पेरिस पैरालिंपिक में भारतीय निशानेबाजों की सफलता का सिलसिला जारी है। अवनि लेखरा और मोना अग्रवाल की सफलता के बाद मनीष नरवाल ने भी पदक पक्का कर लिया है। उन्होंने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता। इस जीत के साथ ही भारत ने अब पेरिस पैरालिंपिक में कुल चार पदक अपने नाम कर लिए हैं। इससे पहले पैरा शूटर अवनि लेखरा ने निशानेबाजी में गोल्ड मेडल जीता था, जबकि मोना अग्रवाल ने ब्रोंज मेडल जीता था। इसके अलावा प्रीति पाल ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकी हैं।

मनीष नरवाल ने टोक्यो पैरालिंपिक में शानदार प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने P4 मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल SH-1 इवेंट में स्वर्ण पदक जीता। अब उन्होंने पेरिस पैरालिंपिक में अपनी उल्लेखनीय उपलब्धियों को दोहराया है।

मनीष नरवाल ने कुल 234.9 अंक किए हासिल

मनीष नरवाल ने कुल 234.9 अंक हासिल किए। वहीं, दक्षिण कोरिया के जोंग जोंगडू ने 237.4 अंक हासिल कर स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं, चीन के शूटर यांग चाओ 214.3 अंक हासिल कर कांस्य पदक जीतने में सफल रहे। गौरतलब है कि SH1 श्रेणी में वे शूटर शामिल होते हैं जिनके ऊपरी अंग, निचले धड़ या पैर की हरकतें प्रभावित होती हैं या जिनके हाथ या पैर में कोई कमी होती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button