इजरायल के सामने कितना ताकतवर है हिजबुल्लाह, दोनों के पास क्या-क्या हथियार; कौन पड़ेगा भारी?…
पिछले लगभग एक साल से गाजा में हमास के खिलाफ युद्ध कर रहे इजरायल का अब सीधा सामना हिजबुल्लाह से होने लगा है।
इजरायल की सेना को जहां अमेरिका समेत कई पश्चिमी देशों का समर्थन प्राप्त है तो वहीं हिज्बुल्लाह को खुले तौर पर ईरान का समर्थन प्राप्त है।
पिछले एक साल से गाजा में हमास से युद्ध कर रहे इजरायल के लिए हिज्बुल्लाह से पार पाना आसान नहीं होगा। हिज्बुल्लाह का इजरायल पर किए जा रहे लगातार हमलों से जहां इजरायल ने इमरजेंसी घोषित कर दी है।
आज रविवार को हिज्बुल्लाह द्वारा किए गए हमले में इजरायल का ज्यादा नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन इसने आगे के युद्ध के लिए रास्ता तैयार कर दिया है।
इजरायल पर हिज्बुल्लाह द्वारा किए गए इस हमले में मिडिल ईस्ट की जंग को सुलझाने की जगह और उलझन में डाल दिया है। अब गाजा में चलने वाली जंग के लेबनान में पहुंचने की आशंका बढ़ गई है।
हिजबु्ल्लाह का सीधा समर्थन ईरान करता है और ईरान, इजरायल से बदला लेने के लिए तैयार बैठा है ऐसे में ईरान के भी हिजबुल्लाह के साथ आ जाने का आशंका बढ़ गई है।
कितनी है हिजबुल्लाह की ताकत, क्या इजरायल को दे पाएगा टक्कर
ईरान की सरपरस्ती में पनपे हिजबुल्लाह का इजरायल से मुकाबला कोई आज का नहीं है दोनों ही एक-दूसरे के खिलाफ जहर उगलते रहे हैं।
लेबनान में हिज्बुल्लाह की ताकत इतनी है कि उसके कई सदस्य लेबनान की सरकार में मंत्री और बड़े-बड़े पदों पर हैं। हिजबुल्लाह दुनिया में सबसे घातक हथियारों से लैस गैर-सरकारी संगठन है। हिजबुल्लाह के पास सबसे सटीक हमला करने वाले रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन है।
हिजबुल्लाह के हथियारों के जखीरे में ऐसे कई हथियार है जो इजरायल के किसी भी हिस्से पर हमला कर सकते हैं। हिज्बुल्लाह के पास सबसे बड़ा घातक ड्रोन है, जो 2000 किमी तक मार कर सकता है।
जहां तक एयर डिफेंस सिस्टम की बात है तो हिजबुल्लाह के पास पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम है और जमीन से हवा में मार करने वाली मिलाइलों को आसानी से रोक सकता है। हिजबुल्लाह ने दावा किया था कि उसके पास करीब 1 लाख लड़ाकों की सेना है, जो उसके एक इशारे पर इजरायल को नेस्तानाबूद करने की ताकत रखते हैं।
हजारों रॉकेटों के साथ इजरायल पर हमला करने वाला हिज्बुल्लाह, इजरायल के आयरन डोम को भी चकमा दे सकता है और अगर ईरान का खुले तौर पर समर्थन उसे मिल जाता है तो यह इजरायल के लिए मुश्किल की बात होगी।
कितनी है इजरायल की ताकत, क्या गाजा के बाद लेबनान में बरपाएगा कहर
ग्लोबल फायर पॉवर की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायल के पास 6.46 लाख सैनिक हैं, जिनमें से 1.70 लाख एक्टिव सैनिक है जो कि लगातार गाजा और अन्य जगहों पर चल रही जंग में आजमाए हुए हैं।
जहां तक टैंकों की बात है तो इजरायल के पास करीब 1 हजार से ज्यादा टैंक हैं और 45 हजार से ज्यादा हथियार युक्त वाहन और 650 से ज्यादा अपने आप तैयार हो जाने वाली आर्टलरी है। जो अपने आस-पास की किसी भी सेना को रोकने में सक्षम हैं। इसके अलावा इजरायल के पास एक मजबूत नौसेना और न्यूक्लियर हथियार हैं।
हवाई ताकत की बात की जाए तो इजरायल के पास करीब 146 हेलीकॉप्टर और 48 अटैक हेलीकॉप्टर्स हैं, जबकि 241 फाइटर एयरक्राफ्ट हैं, जिनकी ताकत दुनिया ने गाजा में देखी हुई है।
इजरायल के पास उसका सबसे मजबूत रक्षा कवच आयरन डोम भी है जो उसे छोटे हमलों से सुरक्षित करके रखता है। आज हिजबुल्लाह द्वारा 300 रॉकेट से किए गए हमले में इजरायल का ज्यादा कुछ नहीं बिगड़ा क्योंकि ज्यादातर रॉकेट को आयरन डोम ने रास्ते में ही नष्ट कर दिया।
हिज्बुल्लाह और इजरायल की आमने-सामने की टक्कर में इजरायल बाजी मारता है लेकिन अगर हिज्बुल्लाह के पीछे ईरान आ जाता है तो इजरायल को परेशानी हो सकती है लेकिन जैसा कि इतिहास में होता रहा है कि जब भी इजरायल को जरूरत पड़ती है या फिर वह कमजोर पड़ता है तो पश्चिमी देश और अमेरिका उसके समर्थन में आकर खड़े हो जाते हैं।
The post इजरायल के सामने कितना ताकतवर है हिजबुल्लाह, दोनों के पास क्या-क्या हथियार; कौन पड़ेगा भारी?… appeared first on .