देश

डोडा हमले के बाद सेना प्रमुख की कमान में बड़ा एक्शन, रक्षा मंत्री ले रहे पल-पल का अपडेट

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवाद विरोधी अभियान में सेना के चार जवानों की शहादत से गहरा दुख है।

उन्होंने कहा कि भारतीय सेना क्षेत्र में आतंकवाद के संकट को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है। राष्ट्र हमारे उन सैनिकों के परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है, जिन्होंने कर्तव्य के दौरान अपने जीवन का बलिदान दिया है।

सेना प्रमुख ने रक्षा मंत्री को दी जानकारी

थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जम्मू- कश्मीर के डोडा जिले में आतंकवाद रोधी अभियान के बारे में मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जानकारी दी। रक्षा मंत्री के कार्यालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी से मंगलवार सुबह बात की। सेना प्रमुख ने रक्षा मंत्री को डोडा में जमीनी स्थिति और आतंकवाद विरोधी अभियान के बारे में जानकारी दी।

कांग्रेस ने राहुल गांधी पर बोला हमला

डोडा में मुठभेड़ पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारत के सैनिक और उनके परिवार भाजपा की गलत नीतियों का खामियाजा भुगत रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर उन्होंने लिखा कि जम्मू-कश्मीर में एक और आतंकवादी मुठभेड़ में हमारे जवान शहीद हो गए। मैं शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। एक के बाद एक ऐसी भयावह घटनाएं बेहद दुखद और चिंताजनक हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष और प्रियंका गांधी ने क्या कहा?

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि जवानों की शहादत से बेहद व्यथित हैं। उन्होंने कहा कि हमारा दिल हमारे बहादुरों के परिवारों के साथ है, जिन्होंने भारत माता की सेवा में सर्वोच्च बलिदान दिया। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, 'जवानों की शहादत की खबर बेहद दुखद है।'

सेना और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी

डोडा के क्रालान भाटा डेसा वन क्षेत्र के पास सेना और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी की सूचना मिली। इसके बाद अतिरिक्त सुरक्षा बल वहां पहुंचे।

डोडा हमले के बाद डुडु बसंतगढ़ में तलाशी अभियान और तेज

डोडा में सोमवार रात को हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने डोडा जिले के साथ लगती ऊधमपुर जिले की सीमा में भी आतंकियों के खात्मे के लिए सर्च आपरेशन तेज कर दिया है। सघन तलाशी अभियान के बावजूद आतंकियों व उनके मददगारों का पता नहीं चल पाया है। कठुआ के बनदोता में आतंकी हमले के बाद से ही डुडु बसंतगढ़ इलाके में सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर खोज अभियान छेड़ रखा है। ड्रोन, यूएवी की मदद ली जा रही है। स्पेशल फोर्सेज के जवानों ने भी जंगलों में मोर्चा संभाला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button